Phulwari Sharif मामले में आगे बढ़ रही तफ्तीश
Jul 15, 2022, 13:44 PM IST
Patna : बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पटना जिले (Patna) से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और कुछ लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे, इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि 12 जुलाई को पीएम मोदी के पटना दौरे पर भी गड़बड़ी करने की साजिश रची जा रही थी...दावा यह भी है कि '2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रची जा रही थी, बता दें कि मामले में तफ्तीश लगातार आगे बढ़ रही है...आज भी पटना से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की गई है....देखिए पूरी ख़बर !