Apple iPhone 14: लॉन्च के बाद इन सभी iPhone की कीमत में आइ भाड़ी कमी, यहां जानिए रेट
Sep 08, 2022, 17:07 PM IST
Apple iPhone 14 Launch Effect : Apple IPhone 14 लांच हो चूका है. Apple ने बुधवार को हुए अपने Far Out इवेंट में नए iPhone 14 और iPhone 14 सीरीज लांच किया. लांच होने के बाद iphone के दूसरे वैरिएंट्स की कीमत कम हो गयी है. Oppo का Lamborghini Edition जो की बाजार में 1,30,000 के आस पास है तो वहीं IPHONE 14 के लांच के बाद सभी iphone के रेट्स कम हो गए हैं. iPhone 13 और iPhone 12 की कीमतों में भारी कटौती हुई है जिससे ये सभी वैरिएंट्स ओप्पो से भी सस्ता हो गया है. यहां जानिए सभी वैरिएंट्स के रेट. iPhone 13 की कीमत और iPhone 12 की कीमतों में भी भारी कटौती हुई। कटौती के बाद iPhone 13 mini 128GB की कीमत वहीं iPhone 13 mini 256GB की कीमत और iPhone 13 mini 512GB की कीमत में भी कमी हुई है. वहीं iphone के दूसरे वैरिएंट्स जैसे iPhone 13 128GB की कीमत और iPhone 13 256GB की कीमत और iPhone 13 512GB की कीमत भी कम हुई है