IPL 16 2023 Retention Latest Update:IPL 16 के लिए रिटेंशन की डेडलाइन आज, यहां देखें कौन हो सकता है रिटेन
Nov 15, 2022, 12:55 PM IST
IPL 16 2023 Retention Latest Update:T20 वर्ल्ड कप के बाद अब आईपीएल 2023 के अगले एडिशन की तैयारियां शुरू हो गई है. आज आईपीएल के 16वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने का आखिरी दिन. रिटेन किसे-किसे किया गया है ये शाम 5:00 बजे साफ हो जाएगा. बता दें कि इस बार इस खेल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खेलने से मना कर दिया है. इस सीजन में सीएसके 9 खिलाड़ियों रिटेन को कर सकती है. रिटेन लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों का नाम है मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चार को रिटेन कर सकती है और एडम मिल्ने, नारायण जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायण जगदीशन और मिचेल सैंटनर को रिलीज कर सकती है.