IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने की नए कप्तान के नाम की घोषणा, वहीं अक्षर पटेल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Mar 16, 2023, 16:22 PM IST
IPL 2023 Delhi Capitals Captain: आईपीएल का यह सीजन दिल्ली कैपिटल्स स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के बिना खेलेगी. इस बार दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तानी देने का फैसला किया है. इससे पहले डेविड वॉर्नर पहले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. डेविड वॉर्नर ने कप्तान के तौर पर 67 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 35 मैच जीते जबकि 31 मैच हारे. वहीं, अक्षर पटेल को भी दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. अक्षर पटेल को टीम का वाईस कप्तान बनाया गया है.