IPS Vikas Vaibhav controversy : Bihar में न्याय के लिए एक IPS की गुहार !
Feb 14, 2023, 12:44 PM IST
IPS Vikas Vaibhav controversy : अग्निशमन और होमगार्ड सर्विसेज के IG विकास वैभव ने अपने विभाग (IPS Vikas Vaibhav controversy) की DG शोभा अहोतकर से जान का खतरा बताया है....इसको लेकर उन्होंने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है....पत्र में लिखा है...मेरा अब एक भी दिन उनके अधीन काम करना गंभीर खतरे की घंटी से कम नहीं है...इसलिए इसलिए मुझे वहां से मुक्त कर किसी दूसरी जगह पर तैनात किया जाए....अब IG विकास वैभव के समर्थन में कांग्रेस और बीजेपी भी उतर आई है....देखिए पूरी रिपोर्ट....