IPS Vikas Vaibhav controversy: गाली देती है DG शोभा अहोतकर ?
Feb 11, 2023, 03:00 AM IST
बिहार में इन दिनों अफसरशाही गाली-गलौज के विवादों से घिरा हुआ है. पहले मद्य निषेध विभाग के सचिव केके पाठक (IAS KK Pathak) पर गाली देने का आरोप लगा और अब IG विकास वैभव ने (IPS Vikas Vaibhav controversy) अपने ही डिपार्टमेंट की DG शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाया है. सीनियर IPS विकास वैभव ने ट्वीट कर अपना दर्द सांझा किया. हालांकि बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. IPS विकास वैभव का दावा है कि DG शोभा अहोतकर ने जो गालियां दी. उसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है. दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय IPS विकास वैभव के व्यवहार से खफा है. पुलिस मुख्यालय ने न सिर्फ विकास वैभव की छुट्टियां रद्द कर दी. बल्कि मीडिया डोमेन में विभाग की बातें रखने के लिए शो कॉज नोटिस भी थमाया है...सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी पब्लिक डोमेन पर बोलने पर आपत्ति जताई है..