IRCTC SCAM: तेजस्वी को फटकार या सीबीआई की हार ?
Oct 18, 2022, 23:15 PM IST
बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव के खिलाफ IRCTC घोटाला केस में सीबीआई को झटका लगा है. सीबीआई चाहती थी कि अदालत तेजस्वी की जमानत रद्द कर दे. लेकिन सीबीआई कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया. इस सुनवाई के बाद एक बात कही जा रही है कि तेजस्वी को कोर्ट ने फटकार लगाई? तो फिर सवाल उठता है कि आखिर मंगलवार को कोर्ट में किसका पलड़ा भारी रहा ?