भगवान राम काल्पनिक हैं?: जीतन राम मांझी के बयान पर भड़की सियासत
Sep 22, 2021, 18:55 PM IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार में शामिल जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भगवान राम पर दिए एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. जीतनराम मांझी ने भगवान राम के अस्तित्व और रामायण में उनके विषय में कही गई बातों को मानने से इनकार कर दिया. मांझी ने कहा कि रामायण में भगवान राम के विषय में बढ़ा चढ़ाकर बातें लिखी हुई हैं. राम के जिस रूप को लोग मानते हैं वो उन्हें वैसा नहीं मानते. उन्होंने रामायण में राम को नायक के रुप में दिखाए जाने को मनगढ़ंत करार दिया. मांझी ने कल ये बयान दिया था और आज भी उन्होंने वही बयान दोहराया. विवाद बढ़ने पर उन्होंने कहा कि वो अपने बयान पर 200 फीसदी कायम हैं.