ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, दादी ने बांटी मिठाईयां
Dec 10, 2022, 22:11 PM IST
नवादा स्थित उनके पैतृक आवास पर भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. ईशान किशन की दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा ने लोगों में मिठाई बांटकर ईशान किशन की पारी का जश्न मनाया. वहीं ईशान किशन के पैतृक घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विधायक, सांसद समेत तमाम जनप्रतिनिधि ईशान किशन की दादी को मोबाइल पर बधाई दे रहे हैं. वहीं ईशान किशन की 131 बॉल पर 210 रन की धुआंधार पारी की भी हर कोई तारीफ कर रहा है.