Motihari में ISI का स्लीपर सेल Sudhir Kushwaha
Jul 09, 2022, 23:00 PM IST
Motihari: मोतिहारी पुलिस ने दो लाख के इनामी अपराधी को मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी सुधीर कुशवाहा पर NIA के द्वारा दो लाख का इनाम घोषित किया गया था. उस पर जाली नोट, बम प्लांट और इंडो नेपाल बार्डर पर स्लिपर सेल तैयार करने जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं....देखिए पूरी रिपोर्ट !