Jagdanand Singh नाराज ?: पटना में हैं जगदानंद...RJD दफ्तर से क्यों दूर ?
Nov 13, 2022, 13:00 PM IST
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh ) नाराज हैं. पटना में रहते हुए भी जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर से दूर हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरजेडी दफ्तर (RJD Office) से संगठन से जुड़े कागजात मंगवाए हैं.