Jaggu Murder Case : महज 7 सेकंड में BJP नेता के अवैध निर्माण 4 मंजिला होटल को ब्लास्ट कर किया जमींदोज
Jan 04, 2023, 14:00 PM IST
Jaggu Murder Case : मध्य प्रदेश के सागर में महज 7 सेकंड में BJP नेता के अवैध निर्माण 4 मंजिला होटल को ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया गया. आपको बता दें कि इस होटल में 60 डायनामाइट लगाकर ब्लास्ट कर ये अंजाम दिया गया.