सत्ता के लिए जय श्री राम Vs जय सियाराम ?
Dec 03, 2022, 23:11 PM IST
भले ही गुजरात में दूसरे दौर का मतदान बाकी हो...लेकिन राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता आखिरी वक्त तक वार-पलटवार करते दिखे...मध्य प्रदेश की धरती से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस से पूछा कि वो जय सियाराम क्यों नहीं कहते...जबकि बीजेपी लगातार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को गिनाते हुए कांग्रेस पर प्रहार करती रही...लगे हाथ ओवैसी ने भी राहुल गांधी पर इस बयान के बाद कटाक्ष किया...देखिए ये रिपोर्ट...