Bihar के Muzaffarpur में 51 फीट का कांवर लेकर जलाभिषेक
Aug 11, 2022, 18:36 PM IST
मुजफ्फरपुर : आज सावन का आखिरी सोमवार है...देश भर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ है...साथ ही भक्त जबरदस्त उत्साह के साथ शिवालयों में पहुंच रहे हैं...मुजफ्फरपुर में 51 फीट का कांवर लेकर भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे...देखिए पूरी ख़बर...