चीन से दरभंगा लौटे जलाउद्दीन का हुआ भव्य स्वागत, कहां `गोल्ड मेडल लाना लक्ष्य`
Nov 07, 2023, 19:25 PM IST
दरभंगा पहुंचे जलालुद्दीन का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. मानव सेवा समिति सहित आम लोगों ने उनका स्वागत मिथिलांचल की परंपरा पाग चादर से सम्मानित करते हुए फूलों की माला पहना कर किया. शिवकिशोर राय उज्ज्वल कुमार,मधुबाला सिन्हा के साथ-साथ राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश किरण झा, प्रो.मुकेश प्रसाद निराला, सहित और भी कई लोग मौजूद थे. जलालुद्दीन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी टूटी साइकिल से शुरुआत की थी. इस दौरान वो बेहद उत्साहित थे. वह बार-बार अपने पुराने दिन को याद कर रहे थे कि जब उनके पास एक टूटी साइकिल थी और उसी साइकिल से प्रैक्टिस कर उन्होंने कई स्तरों पर पार्टिसिपेट किया था.