जमा खान का लालू यादव पर हमला, झारखंड चुनाव और सीएम नीतीश कुमार को लेकर दिया ये बयान
सौरभ झा Tue, 03 Sep 2024-10:47 pm,
बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने लालू प्रसाद यादव के जातीय जनगणना पर किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी को 2005 से पहले का बिहार याद रखना चाहिए, जब राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है और सौहार्द कायम हुआ है. जमा खान ने यह भी कहा कि जातीय जनगणना का श्रेय नीतीश कुमार को ही जाता है, और लालू परिवार को इसका क्रेडिट नहीं लेना चाहिए. झारखंड में जदयू और भाजपा के संभावित गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय नीतीश कुमार और वरिष्ठ नेता लेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगर झारखंड में चुनाव होता है, तो पार्टी वहां भी जीत हासिल करेगी.