Lok Sabha Election 2024 Jamshedpur Seat: जमशेदपुर लोकसभा सीट का क्या है सियासी समीकरण, कौन जीतेगा 2024 का चुनावी जंग?
Lok Sabha Election 2024 Jamshedpur Seat: जमशेदपुर का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. झारखंड के सबसे मुख्य शहरों में इसका नाम सबसे आगे लिया जाता है. इस शहर का दूसरा नाम टाटानगर भी है क्योंकि जमशेदजी नौशरवानजी टाटा ने इसकी स्थापना की थी. ऐसे में जमशेदपुर की चर्चा के बगैर झारखंड की राजनीति पूरी नहीं हो सकती. इस वीडियो में जानें जमशेदपुर लोकसभा सीट का पूरा सियासी समीकरण. देखें वीडियो.