जमशेदपुर: CCTV ने खोला XLRI में छात्र की मौत का सबसे बड़ा राज़
Jan 19, 2019, 21:45 PM IST
#Jharkhand: मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट XLRI से मिले एक छात्र के शव मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि छात्र अंदर लेकिन जैसे ही उसने गेट खोला वो वहीं लड़खड़ाकर गिर गया. .हालांकि वीडियो देखकर लग रहा हो जैसे वो नशे में था. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही असली वजह का खुलासा हो पाएगा.