Valentine Day पर Kangana Ranaut को प्रपोज करेंगे Jamtara विधायक Irfan Ansari
Feb 14, 2023, 17:22 PM IST
वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) के मौके पर जामताड़ा (Jamtara) विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने बीजेपी और बजरंग दल (Valentine Day Bajrang Dal) को नसीहत दी है. इरफान अंसारी ने कहा कि आज वैलेंटाइन डे है और युवक-युवतियों को प्यार करने की छूट मिलनी चाहिए. विधायक ने कहा कि मैंने खुद प्रेमी जोड़ों के बीच गुलाब बांटा है. जब विधायक से पूछा गया कि आप किस को प्रपोज कर रहे हैं तो उन्होंने कंगना राणावत (Kangana Ranaut) का नाम लिया.