जमुई शिक्षा विभाग का नया कारनामा, छात्र के जन्मदिन की तारीख लिखी 30 फरवरी, नहीं मिल रहा एडमिशन
Jul 20, 2023, 12:44 PM IST
बिहार का शिक्षा विभाग ऐसे ही कुछ नए कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार टीसी में उकी की एक छात्रा का जन्मदिन 30 फरवरी डाल दिया गया है, जो कि कैलेंडर में 30 फरवरी नहीं है. दरअसल, यह मामला जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेयीडीह से जुड़ा है. . जहां आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आसनघाटिया मोहनपुर निवासी राजेश यादव के पुत्र अमन कुमार का स्थानांतरण प्रमाण पत्र विद्यालय प्रधान द्वारा बनाया गया. जिसमें उनकी जन्मतिथि 30 फरवरी 2009 लिखी है. ट्रांसफर सर्टिफिकेट में अंकित अजीब तारीख के बाद यह चर्चा का केंद्र बन गया है. बच्चे के एडमिशन में दिक्कत आ रही है. स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर गलत तिथि अंकित होने से अमन कुमार को कक्षा 9वीं में प्रवेश नहीं मिल रहा है. अमन के पिता राजेश यादव ने बताया कि हमने कई बार स्कूल प्रधान शिक्षक से गलत जन्मतिथि को सही करने के लिए कहा है. लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. कभी उनके द्वारा कहा जाता है कि वे सील भूल गये हैं तो कभी उनके द्वारा कहा जाता है कि वे आज स्कूल नहीं आयेंगे. अब मेरे बच्चे को एडमिशन नहीं मिल रहा है. मेरे बेटे को स्कूल के प्रदर्शन का परिणाम भुगतना पड़ रहा है.