Lok Sabha Election 2024 Jamui Seat: क्या जमुई सीट से Chirag Paswan लगा सकते हैं हैट्रिक, कैसा है 2024 लोकसभा चुनाव का समीकरण
Lok Sabha Election 2024 Jamui Seat: जमुई अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित संसदीय क्षेत्र है. 3 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर जमुई लोकसभा क्षेत्र का गठन हुआ. 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त इस सीट पर तकरीबन साढ़े 15 लाख से ज्यादा वोटर थे, जिसमें 8,27,898 पुरुष और 7,22,284 महिला वोटर थे. 2014 में एनडीए में यह सीट लोजपा के हिस्से में आई थी और लोजपा संस्थापक स्व. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान जीते थे. 2019 की मोदी लहर में भी यहां से चिराग पासवान को सफलता मिली थी. देखें वीडियो.