2025 में `Jan Suraj` पार्टी के तौर पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, वहीं JDU के लिए की यह भविष्यवाणी
Dec 04, 2023, 23:07 PM IST
पदयात्रा के दौरान जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने दरभंगा के सिंहवाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने यहां तक कहा कि यह नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का आखिरी चरण है. चाहे कुछ महीनों के लिए हो, चाहे लोकसभा चुनाव तक चले या फिर कुछ और महीनों के लिए हो. अब उनके लंबे राजनीतिक जीवन के खत्म होने का समय आ गया है. देश के राजनीतिक परिदृश्य में नीतीश कुमार की न तो कोई भूमिका है और न ही कोई महत्व. ना ही नीतीश कुमार के आने और जाने से कुछ बदलने वाला है.