बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन! मंत्री नीरज बबलू के बाद जनक राम ने भी दिया सख्त कार्रवाई का आदेश
सौरभ झा Thu, 27 Jun 2024-9:54 pm,
पटना: बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता में रहते हुए जिन लोगों ने गड़बड़ी और धन का दुरुपयोग किया, उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया है. मंत्री नीरज बबलू ने हाल ही में अपने विभाग में अनियमितताओं को पाते हुए 800 करोड़ से ज्यादा के टेंडर रद्द कर दिए. जनक राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी निगरानी में भ्रष्टाचारियों का बचना मुश्किल है. अपने विभाग में भी जांच को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जगह जांच हो रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.