Janta Darbar : CM Nitish Kumar के सामने ही फरियादी ने कह दी बड़ी बात
Aug 11, 2022, 18:55 PM IST
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) ने जनता दरबार ( Janta Darbar ) लगाया.जनता दरबार में आम लोगों की सुनवाई हुई... जनता दरबार के दौरान एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा.सीएम से बातचीत में फरियादी ने दो टूक श्ब्दों में कहा-आपके दरबार में पहले भी आया था लेकिन न्याय नहीं मिला...मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द समस्या की सुनवाई की जाए...