Janta Darbar : छात्र की शिकायत पर CM Nitish kumar ने तुरंत लगाया फोन
Aug 11, 2022, 18:54 PM IST
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) ने जनता दरबार ( Janta Darbar ) लगाया.जनता दरबार में आम लोगों की सुनवाई हुई... जनता दरबार के दौरान छात्र छात्रवृत्ति की समस्या लेकर पहुंचा.सीएम ने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन लगाया और मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द समस्या की सुनवाई की जाए....