JAP अध्यक्ष Pappu Yadav ने कहा- बीजेपी, माफिया और प्रशासन का नेक्सस | Bulldozer Action in Patna

Jul 06, 2022, 00:00 AM IST

बिहार में भी बुलडोजर की कार्रवाई (Bulldozer action in Bihar) चल रही है. पटना के राजीव नगर (Rajiv Nagar Patna) में कई घरों को उजाड़ दिया गया. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav on Bulldozer Action) स्थानीय लोगों के समर्थन में सड़क पर उतरे. ज़ी बिहार-झारखंड के साथ खास बातचीत में पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि सीओ, बीडीओ, डीसीएलआर, थानेदार सबने पैसा कमाया. सरकार को सब पता था. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा किया. लोगों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. बीजेपी हिटलर जैसा सलूक कर रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी जिम्मेदारी है. पटना के डीएम डिप्टी सीएम का फोन नहीं उठाते. जो जनता की रक्षा नहीं सके वैसे विधायक का क्या काम?. बीजेपी, माफिया और प्रशासन का नेक्सस है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link