Pappu Yadav News: पप्पू यादव का तंज, ‘DGP स्वतंत्र रूप से नहीं कर रहे हैं काम’
Aug 12, 2023, 12:50 PM IST
Pappu Yadav News: दरभंगा पहुंचे जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर सहित बिहार में बढ़ते अपराध पर गुस्से में दिखे. पप्पू यादव ने गुस्सा दिखाते हुए कहा की बिहार के DGP राजवीर सिंह भट्टी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट दें.उन्होंने कहा कि राजनीतिक और अधिकारियों के कॉकस के कारण DGP काम नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि DGP चाह के भी नहीं कर पा रहे सही से बिहार में काम.