Video:बड़ा पाव खाने पुणे पहुंचे जापान के राजदूत, पत्नी से हारने पर PM मोदी ने किया मजेदार कमेंट
Jun 12, 2023, 09:58 AM IST
Japan Ambassador Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जापान के राजदूत खूब चर्चा में हैं. चर्चा का कारण है पत्नी के साथ जापान से भारत के पुणे में आकर महाराष्ट्रियन स्टाइल के स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाना. जापान के राजदूत ने बड़ा पाव खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने मजेदार कमेंट किया है.