जाट आरक्षण 2016 : जब दंगों की भेंट चढ़ गया पूरे हरियाणा का भाईचारा
Feb 16, 2023, 19:14 PM IST
खेल क्षेत्र और भारतीय सेना में योगदान के लिए में लिए जाना जाने वाला जैसा प्रदेश हरियाणा जिसका दंगों की भेट चढ़ जाना अपने-आप में चौकाने वाली बात है. हरियाणा की राजनीति में एक दूसरे पर दंगों की आग भड़काने का आरोप लगाने का दौर भी खूब सुर्खियों में रहा. लेकिन इससे परे कभी किसी ने इन दंगों से हुए नुकसान के वास्वतिक कारणों पर कभी चर्ची नहीं की. नुकसान सिर्फ जान-माल का ही नहीं ब्लकि हरियाणावी संस्कृति और भाईचारे के साथ-साथ आपसी संबधों का ज्यादा हुआ था.