Jaya Kishori:जया किशोरी ने कहा `मुंह तभी खोलो जब तुम्हारे पास...`
Jul 16, 2023, 13:36 PM IST
Jaya Kishori: सोशल मीडिया पर जया किशोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कथावाचक जया किशोरी लोगों को कुछ बताती हुई नजर आ रही है. जया ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अपना मुंह तभी खोलना चाहिए जब उसके पास बोलने के लिए कुछ अच्छा हो.