जेडीयू ने तीन नेताओं पर की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से किया निष्कासित
लखीसराय: लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेडीयू ने सख्त कदम उठाते हुए तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया है. जेडीयू जिला उपाध्यक्ष कपिलदेव महतो, जेडीयू जिला सचिव प्रशांत कुमार, और जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जैनुल हक को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. यह कार्रवाई जेडीयू की जिला स्तरीय बैठक के दौरान की गई, जिसे नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने नेतृत्व किया. बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और यही कारण है कि इन तीन नेताओं को निष्कासित किया गया है.