RLJD vs JDU: जातीय जनगणना को लेकर जदयू का RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष Upendra Kushwaha पर बड़ा हमला
Oct 04, 2023, 20:49 PM IST
जातीय जनगणना को लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर दिए गए बयान के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने आंकड़ों के साथ कुशवाहा के घर पर हुए सर्वे की सूची जारी की है. नीरज कुमार ने कहा कि जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर उपेन्द्र कुशवाहा जी ने देश में एक मिसाल कायम की है. आपने दवा कराई थी और आपके मकान की गणना नहीं की गई है तो क्रमांक से आप देख सकते हैं कि आपने कैसे कहा कि आपकी जानकारी नहीं ली गई. सच तो यह है कि आप नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिनके राजनीतिक सेवक हैं, वे जातीय जनगणना के कारण राजनीति में असहाय पीड़ा झेल रहे हैं. जानें एमएलसी नीरज कुमार ने और क्या कहा.