प्रशांत किशोर पर बरसे नीतीश कुमार, कहा- `उनका तो धंधा है और अंडबंड बोलता रहता है`
Sep 07, 2022, 23:57 PM IST
प्रशांत किशोर कुछ दिन पहले ही बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था की- क्या चुनाव से पहले बिहार में फिर होगा उलटफेर". वहीं PK ने कहा था की -अगर ये सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा। इसी के जवाब में आज नितीश ने कहा की 'प्रशांत किशोर का तो धंधा हैं और अंडबंड बोलता रहता हैं इसलिए उसके बयान का कोई मतलब नहीं'