Neeraj Kumar ने Lalu Yadav पर निशाना साधा, कहा- `नौकरी के बदले जमीन लिया`
Neeraj Kumar On Lalu Yadav: लैंड फॉर जॉब के मामले में सीबीआई ने फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें लालू तेजस्वी समेत 78 आरोपी के नाम है. इसको लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लाल यादव जब केंद्र के सत्ता में थे. साथ ही कहा कि लालू यादव के पास केवल पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन है. लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो राजनीति के जमींदार हैं, लालू यादव ऐसे पिता के रूप में याद किए जाते रहेंगे कि वह अपने बेटा बेटी सबको मुदालय बना दिए है. वहीं नरेंद्र मोदी तीसरी बार कल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जेडीयू को मंत्रिमंडल में कितनी जगह मिलेगी इसको लेकर नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ एनडीए को तीन चौथाई बहुमत दिया है उनके दिन बहुत जल्द बहुरेंगे होने वाला है उतना तो हम भरोसा जरूर देते है. देखें पूरा वीडियो..