Bihar के बाहर बिखर रही JDU
Sep 14, 2022, 06:55 AM IST
NDA से अलग होने के बाद जहां नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा उनके खेमे में सेंध लगाने से नहीं चुक रही है. इसी कड़ी में भाजपा ने JDU को एक जोर का झटका दिया है. बीजेपी ने दमन और दीव की जदयू कमेटी का भाजपा में विलय करा लिया. यहां जिला पंचायत के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनकी पूरी प्रदेश कमेटी ही भाजपा में शामिल हो गई. बता दें कि इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल में भी JDU के विधायक बीजेपी से जुड़ गए थे...देखिए पूरी ख़बर !