बिहार में पोस्टर के जरिए `मिशन जीत` में जुटी JDU, `A2Z` को साधने की तैयारी
Jul 29, 2023, 12:11 PM IST
बिहार में पोस्टर के जरिए 'मिशन जीत' में जुटी JDU. अतिपिछड़ा जनाधार को मजबूत करने की कोशिश में है. जेडीयू के प्रदेश ऑफिस के बाहर लगापोस्टर. वोटरों को साधने के लिए जेडीयू का स्पेशल प्लान. 'A2Z' को साधने की तैयारी. दलितों का समर्थन हासिल करने के लिए करेगी दो कार्यक्रम.