CM Nitish Kumar के लिए JDU बना रही है नई रणनीति...बैठकों के जरिए JDU दिखाएगी ताकत
Sep 02, 2022, 21:44 PM IST
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish kumar ) आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से ही जुट गए हैं,पटना में आज जेडीयू प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई....हालांकि सीएम नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की बात को JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( Lalan singh ) ने खारिज कर दिया है...देखिए पूरी ख़बर !