BJP को निपटाने की रणनीति बना रही JDU
Sep 04, 2022, 21:44 PM IST
जदयू और बीजेपी के बीच तल्खी लगातार बढ़ रही है, लगातार रणनीतियां तैयार हो रही हैं....JDU तो बीजेपी को निपटाने की रणनीति बना रही है, पार्टी... कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को एक करेगी, इस मुहिम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद लगे हैं, जो दिल्ली दौरे के साथ देश के विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे. इसका उद्देश्य भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना होगा. ये फैसला जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हुआ है....देखिए पूरी ख़बर !