Lalan Singh On Lalu Yadav: `हम लोग NDA में हैं और मजबूती से एनडीए में रहेंगे`, लालू यादव के बयान पर ललन सिंह का पलटवार
Lalan Singh On Lalu Yadav: लालू यादव ने कहा कि- 'नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं'. इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने कहा है कि 'हम लोग एनडीए से साथ हैं और मजबूती से एनडीए में रहेंगे'. इसके अलावा ललन सिंह ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.