Bihar Politics: विपक्ष के वार पर Sheela Mandal का पलटवार, कहा- `बिहार में चल रहा कानून का राज`
Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल पर शिला मंडल ने कहा- 'ऐसा बात नहीं है कि लॉ इन आर्डर नहीं है. रूल ऑफ़ लॉ है, कानून का राज है. हमारे नेता न किसी को बचाते हैं ना किसी को फसाते हैं. ऐसा नहीं है कि जो अपराध करता है वो बचता है. तुरंत उस पर एक्शन लिया जाता है'. देखें वीडियो.