Bihar Politics: Zama Khan ने Pawan Singh के निष्कासन पर दिया बड़ा बयान, कहा- `पार्टी विरोधी कार्य करने पर यही होगा`
Zama Khan On Pawan Singh Eviction: बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता जमा खान ने पवन सिंह के निष्कासन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, मीडिया से बात करते हुए जमा खान ने पवन सिंह को लेकर कहा- 'पार्टी गतिविधि सही रहेगा तो यही होगा'. इसके साथ ही उन्होंने पवन सिंह पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप भी लगाया. मीडिया से बात करते हुए जमा खान ने क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.