JDU मतलब जहां-दारू-अनलिमिटेड? RJD ने Nitish Kumar की पार्टी का ये कैसा फुल फॉर्म रख दिया
बिहार में शराबबंदी की विफलताओं पर राजद ने इस बार नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी को भी निशाने पर ले लिया हैं. दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट में राजद ने दारू की बोतल पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही उस पोस्ट में लिखा हुआ है कि- ' जेडीयू मतलब जहां दारू अनलिमिटेड' लिहाजा, RJD ने इस बार नीतीश कुमार की पार्टी JDU के फुल फॉर्म पर ही निशाना साथ दिया है. जिससे राज्य का सियासी पारा गर्म हो गया है. देखें वीडियो.