JDU विधायक Gopal Mandal के बिगड़े बोल, कहा- `हथियार की कमी नहीं, कोई सामने आया तो फाड़ देंगे`
Thu, 02 Nov 2023-11:55 pm,
जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का बड़बोलापन एक बार फिर सामने आ गया है. दरअसल गोपाल मंडल ने फिर कहा कि वह दबंग है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भले ही उनसे हथियार छीन लिया हो लेकिन उनके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है, उनका शरीर ही हथियार है. जो भी मेरे सामने आएगा हम उसे फाड़ देंगे. मेरे पास बहुत सारी राइफल बंदूकें हैं. गाली हमारी भाषा है, हम गाली नहीं देंगे तो विरोधी डरेगा कैसे? आपको बता दें कि हाल ही में गोपाल मंडल हथियार लेकर अस्पताल पहुंच गए थे, जिसके बाद खूब राजनीति हुई थी और फिर उन्होंने पटना में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया था. अस्पताल में हथियार लेकर घुसने के मामले में डीएम ने विधायक का हथियार जब्त कर लिया है. देखें वीडियो