JDU विधायक Gopal Mandal ने Sanjay Jaiswal पर साधा निशाना
Jun 25, 2022, 18:55 PM IST
JDU विधायक गोपाल मंडल ने संजय जायसवाल पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'संजय जायसवाल में समझदारी की कमी है', इसके अलावा उन्होने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 'बीजेपी अकेले चुनाव लड़ के देखले, समझ में आ जाएगी औकात'...देखिए और क्या बोले गोपाल मंडल !