JDU MLC Neeraj Kumar: `सदन के अंदर बीजेपी विधायकों का रवैया ठीक नहीं`, लालू यादव के जमानत पर भी दिया बयान
Mar 15, 2023, 14:11 PM IST
भाजपा विधायक लखिंद्र पासवान को लेकर भाजपा विधायक लगातार विधानसभा बरामदे में प्रदर्शन कर रहे हैं. स्पीकर द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी के सभी विधायक राजभवन तक मार्च करेंगे. जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक सदन के अंदर जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं वह ठीक नहीं है. वे संसदीय परंपरा के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं. साथ ही वे सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं. यह पूरी तरह बेबुनियाद है, जब बीजेपी सत्ता में थी तो विपक्षी पार्टियों की आवाज दबाती थी. इस देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में किसी की आवाज नहीं दबाई जाती है.