`अमित शाह कलेजा में दम हो तो बताओ नाम`, गृह मंत्री के बयान पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने दी प्रतिक्रिया
Apr 03, 2023, 14:11 PM IST
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह अगर कलेजा में दम है तो बताओ नाम, कौन वो लोग है जो मारे गए सासाराम में उनका नाम मोबाइल नंबर और पूरी सूची सार्वजनिक करो, नहीं तो बिहार की जनता से माफी मांगो. राजनीति के कायर लोग आम लोगों को उन्माद की भेंट चढ़ा कर उनकी लाश पर राजनीति करना चाहते हैं .