राज्य सरकार के बचाव में उतरे जेडीयू MLC Sanjay Singh, शिक्षकों की छुट्टी में कटौती का मामला
Nov 30, 2023, 20:31 PM IST
हिंदू त्योहार पर शिक्षकों की छुट्टी में कटौती पर एमएलसी संजय सिंह ने बयान दिया है. छुट्टियों को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई है. एमएलसी संजय ने कहा कि तीज जिउतिया जैसे त्योहार में कभी छुट्टी नहीं मिली. इसके बावजूद अगर कोई गलती है तो उसे सुधारा जाएगा. लिपिकीय भूल के कारण सूची बन गई होगी, इसमें सुधार किया जाएगा. शिक्षकों की छुट्टी में कटौती के मामले में चौतरफा घिरी राज्य सरकार के बचाव में जदयू एमएलसी संजय सिंह आये हैं.