Nagaland में JDU विधायक का BJP को समर्थन से लेकर Upendra Kushwaha पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh का बड़ा बयान
Mar 09, 2023, 16:00 PM IST
नागालैंड में जदयू के जीते हुए उम्मीदवार ने ऐलान किया कि वो अब बीजेपी को समर्थन करेंगे, जदयू ने कड़ा एक्शन ले लिया और अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड में विधायक के द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के मामले पर साफ कर दिया कि यह घोर निंदनीय है, पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. यही वजह है कि जनता दल युनाइटेड ने फैसला लिया कि नागालैंड वाले मामले पर तुरंत पूरे संगठन को ही बर्खास्त कर दिया जाए. हीं उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर ललन सिंह ने कहा वो तो देगी ही न लेकीन उससे कोई फर्क पड़ना है. 2015 का विधानसभा चुनाव याद कीजिए उस समय यह सब लोग साथ थे एनडीए के , जिनको इन्होंने वाई प्लस की सुरक्षा दी है वह कितना सीट लड़े और कितना जीते , सुन्य पर आउट हुए थे.