JDU Party Meeting : बैठकों के जरिये JDU दिखाएगी ताकत, पोस्टर और नारों से दिए `भविष्य` के संकेत

Sep 03, 2022, 11:22 AM IST

JDU में बैठकों का दौर शुरू हो गया है| महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है | इसी क्रम में JDU की राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए देशभर से JDU के नेता जुटेंगे | मुख्यमंत्री Nitish Kumar समेत पार्टी के सभी बड़े नेता इन बैठकों में मौजूद रहेंगे | संभव है इस बैठक में भविष्य की रणनीति कैसी होगी, इस पर मंथन हो | जिससे राजनीति की दसा और दिशा दोनों तय की जाएगी....देखिए पूरी ख़बर !

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link