JDU PC UNCUT: ललन सिंह का BJP पर अटैक- JDU के खिलाफ षड्यंत्र किया
Aug 10, 2022, 19:44 PM IST
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh on BJP) का BJP पर पलटवार- बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (Nitish Kumar Oath Ceremony) के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला.ललन सिंह ने कहा बीजेपी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को धोखा दिया, बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं. बीजेपी ने अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों को क्यों तोड़ा?. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू के खिलाफ षड्यंत्र किया. बीजेपी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिलाकर षड्यंत्र किया. उनके कार्यकर्ताओं ने हमें हराने का काम किया. उसके बाद तय हुआ कि हम एनडीए में नहीं रहेंगे. बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं. नीतीश कुमार को जबरदस्ती मुख्यमंत्री बना कर छुटभैया नेताओं के बयान दिलवाए.